Cyber Crime: अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, धोनी समेत कई सितारों के नाम पर लाखों की ठगी

Cyber Crime: दिल्ली में एक हाईटेक साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जालसाजों ने कई बॉलीवुड और स्पोर्ट्स सितारों के नाम से बड़ी साइबर ठगी की है। साइबर अपराधियों के इस गैंग ने सितारों के ऑनलाइन उपलब्ध गुड्स एंड सर्विस टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (GSTIN) के जरिए पैन कार्ड डीटेल्स हासिल किए। उसके बाद एक स्टार्टअप से लाखों की ठगी की। ठगों ने उनके नाम पर पुणे बेस्ड फिनटेक स्टार्टअप ‘वन कार्ड’ से क्रेडिट कार्ड बनवाए और उससे जमकर शॉपिंग की।
शाहदरा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर रोहित मीणा का कहना है, कि धोखाधड़ी करने वालों ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नाम और उनके डीटेल्स का इस्तेमाल किया है। उन्होंने आगे कहा, कि केस की जांच अभी जारी है। इसी कारण हम इस पर और टिप्पणी नहीं कर सकते। कंपनी को इस धोखाधड़ी के बारे में बाद में पता चला। इससे पहले ही जालसाजों ने इनमें से कुछ कार्ड का इस्तेमाल करके 21.32 लाख रुपये के उत्पादों की खरीदारी की।
कंपनी ने 21 लाख से ज्यादा की ठगी होने के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने इस केस से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पांचों आरोपियों की पहचान पुनीत, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार, पंकज मिश्रा और विश्व भास्कर शर्मा के तौर पर हुई है।
जानें कैसे सितारों के नाम का पैन कार्ड बनवा ले गए अपराधी?
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया, कि इस धोखाधड़ी को कैसे अंजाम दिया गया। आरोपियों ने सबसे पहले गूगल पर मौजूद मशहूर हस्तियों के जीएसटी (GST) डिटेल का इस्तेमाल किया। आरोपियों को यह बात पहले से पता थी, कि GSTIN के पहले दो अंक राज्य का कोड और उसके बाद के 10 अंक पैन नंबर होते हैं। इन हस्तियों की जन्मतिथि भी गूगल से प्राप्त की गई।
उसके बाद साइबर ठगों ने पैन नंबर और जन्मतिथि जानकर पैन डीटेल्स की पहचान की। उन्होंने धोखे से पैन कार्ड को दोबारा बनवाया। इस बार उन्होंने उस पर अपनी तस्वीर लगा दी। जिससे वीडियो सत्यापन के समय उनका चेहरा पैन और आधार कार्ड पर उपलब्ध तस्वीर से मेल खा जाए।