चुनाव

Gujarat Elections 2022: जीत के बाद रीवाबा को पति रविंद्र जडेजा का प्यार भरा मैसेज, कहा- “Hello MLA”

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सितंबर में एशिया कप (Asia Cup) के दौरान लगी घुटने की चोट के कारण इन दिनों एक्शन से बाहर हैं, लेकिन वह खबरों से बाहर बिल्कुल नहीं हैं। इसका कारण उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) हैं। इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections 2022) में रीवाबा प्रतियोगी थीं। उन्होंने जामनगर (Jamnagar) उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ा। और यहीं नहीं 57% से अधिक वोट शेयर के साथ चुनाव में जीत भी हासिल की।

अपनी पत्नी रिवाबा के चुनाव जीतने और उनके पहली बार विधायक बनने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस बड़ी जीत पर रीवाबा के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने उस पोस्ट में उन्हें बधाई देते हुए एक शानदार कैप्शन भी लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा, “हैलो MLA” आप इसकी सच्ची हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है। मैं सभी लोगों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आशापुरा से विनती है, कि जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे। जय माताजी। #मरुजामनगर


Related Articles

Back to top button