राखी सावंत बनी ‘फातिमा’, शादी पर तोड़ी चुप्पी

राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वह अपनी दूसरी शादी को लेकर हाईलाइट हुई है। राखी ने आदिल के साथ शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगो को इसकी जानकारी दी है। उन्हें इस वजह से काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। राखी सावंत ने फोटोज शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी, कि उन्होंने 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी। राखी सावंत ने इसके लिए धर्म परिवर्तन कर अपने नाम में ‘फातिमा’ भी जोड़ लिया है। लेकिन आदिल खान दुर्रानी (Adil KHAN Durrani) ने इस शादी से इंकार कर फोटोज को झूठा बताया है।
राखी सावंत ने जानकारी दी, कि उन्होंने मुस्लिम रीती रिवाज से निकाह किया था। सोशल मीडिया पर उनके निकाह नामा (शादी का प्रमाण पत्र) से पता लगा है, कि 07 मई 2022 को उन्होंने शादी की थी। राखी सावंत ने बताया, कि आदिल (Adil) ने इस शादी को छुपाये रखने के लिए उस पर दबाव बनाया था। बता दे, कि राखी की पहली शादी बिज़नेसमैन रितेश (Ritesh) के साथ हुई थी। उसे राखी ने कई टाइम तक सीक्रेट भी रखा था। लेकिन बाद में दोनों के बीच काफी विवाद हुआ जिसकी वजह से शादी टूट गयी।
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में लव ज़िहाद की और इशारा करते हुए कहा, उन्हें डर है कि उनके साथ भी वो ही न हो जाये, जो आजकल हर तरफ हो रहा है। राखी ने कहा, कि आदिल पक्का अपने परिवार वालो के दबाव में आकर इस शादी से इंकार कर रहा है। आगे राखी ने कहा, कि वह काफी डर गई थीं। इसलिए उसने किसी को शादी की बात नहीं बताई। लेकिन अब जाकर उन्होंने खुद अपने निकाह का सच सभी को बता दिया है। आदिल के निकाह से इनकार करने के बाद राखी का दिल बुरी तरह टूट गया है।