Women’s T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, मैच से बाहर हुई पूजा वस्त्राकर

साउथ अफ्रीका में जारी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। यह प्रतिस्पर्धा 10 टीमों के साथ शुरू हुई थी और अब इसमें सिर्फ 4 टीमें बची हैं। आज ही दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) नहीं खेल सकेंगी। क्योंकि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है। उनकी जगह टीम में स्नेह राणा (Sneh Rana) को रिप्लेस किया गया है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के खेलने पर भी संदेह बरकरार है।
इस वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। पूजा ने भी सिर्फ दो ही विकेट लिए हैं, लेकिन वह काफी किफायती रहे है। इसके साथ ही बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का भी मौका नहीं दिया है।