
Tej Pratap Yadav: एक बार फिर तेजप्रताप यादव सुर्खियों में आये है एक इंटरव्यूज में उन्होंने अपनी फेवरेट हिरोइन कंगना रनौत के बारे में कहा की ‘चिराग पासवान के साथ गाना आया है,हमारे साथ मूवी आएगी’,उनकी फिल्में उन्हें बहुत पसंद हैं,उन्होंने कहा की गैंगस्टर, वो लम्हे और मणिकर्णिका जैसी फिल्में करती है।
Tej Pratap Yadav Interview: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप ने इसबार राजनीति से अलग हटकर निजी पसंद-नापसंद पर बात करने पर नजरअंदाज आये है और सबको चौंकाने वाला जवाब दिए जब उनसे फेवरेट हिरोइन के बारे में पूछा गया । इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से दूरी बनाए जाने के बाद पहली बार खुलकर अपने दिल की बात कही। तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा, “मेरी फेवरेट हिरोइन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) है। उनकी कई फिल्में मुझे बेहद बहुत पसंद हैं आती है। उनकी एक्टिंग काफी अच्छी लगती है।
चिराग पासवान के साथ गाना आया तो हमारे साथ मूवी आएगी: तेज प्रताप
इंटरव्यू में चिराग पासवान का जिक्र होने पर तेज प्रताप ने मज्जे लिए कि “हां उनके साथ गाना आया है ,अगली बार हमारे साथ मूवी आएगी,उन्होंने कहा कि जब हमारा रील वायरल हो ही रहा है तो एक्टिंग करना कौन सी बड़ी बात है? हमारे पिताजी (लालू प्रसाद यादव) भी एक्टिंग कर चुके हैं.” जब पूछा गया कि अगर कंगना के साथ फिल्म मिली तो आप हीरो बनेंगे? इस पर तेज प्रताप ने फौरन कहा, हां बिलकुल और क्या अपनी फेवरेट हिरोइन कंगना रनौत के साथ जरूर फिल्म करेंगे।
हम ही को देखकर कर नेता बनी है कंगना :तेज प्रताप
इंटरव्यू में जब पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने पूछा कि अब तो कंगना भी नेता बन गई हैं, क्या कहना चाहेंगे आप ? इस पर तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा,हम ही को देख कर कंगना नेता बनी है उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अभी तक कंगना से कभी मुलाकात नहीं हुई है लेकिन मैं उनके फिल्मो का फैन हूँ और तो और उनका फोटो भी मैंने अपने फोन में डाउनलोड करके रखा है।