
दिल्ली कैबिनेट से मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद नेतृत्व संकट पैदा हो गया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली का डिप्टी सीएम (Deputy CM) कौन होगा इस पर अब तक कोई फैसला नहीं किया है। नए डिप्टी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जब अरविंद केजरीवाल से ये सवाल किया गया, कि मनीष सिसोदिया की जगह डिप्टी पद अब कौन संभालेगा, तो उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तब हम देखेंगे।
उनके इस जवाब के बाद अटकलें थम गई हैं। ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल जरूरी मंत्रालयों पर फैसला नहीं लेंगे। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर मनीष सिसोदिया अपनी कमान संभाल लेंगे।
बता दें, कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई (CBI) ने साल 2021-22 के लिए तैयार की गई नई शराब नीति (Liquor Policy) में हुए कथित घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया है। उन्हें जांच एजेंसी द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।
अच्छे काम की वजह से गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार (Delhi Government) के 33 में से 18 विभागों के प्रभारी थे। जिनमें स्वास्थ्य (Health Minister), वित्त (Finance Minister), शिक्षा (Education Minister) और गृह विभाग (Home Minister) आदि शामिल हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद बुधवार को कहा, कि पूरे देश को AAP नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गर्व है। आगे उन्होंने कहा, कि उन्हें अच्छा काम करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है।