Uttar Pradesh: ठंड से एक ही शहर में 24 घंटे के भीतर 25 लोगों की मौत

उत्तर भारत के दूसरे इलाके की तरह कानपुर (Kanpur) में भी शीत लहर का प्रकोप जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि हृदय रोगों की समस्या बढ़ रही है। कानपुर के हृदय संस्थान (Heart Institute) में गुरुवार को 723 मरीज इलाज कराने पहुंचे। जिसमें 40 से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर पाई गई है।
हृदय संस्थान के डॉक्टरों का कहना है, कि बीते दिन 723 में से 39 मरीजों का ऑपरेशन (Operation) करना पड़ा है। एक मरीज की एंजियोग्राफी (Angiography) कराई गई और सात लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई। 24 घंटे में हार्ट (Heart Attack) और ब्रेन अटैक (Brain Attack) से पूरे शहर में रोगियों की मौत का आंकड़ा 25 रहा है। जिनमें से 17 हृदय रोगी कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक पहुंच भी नहीं पाए। उन्हें पहले चक्कर आया फिर वह बेहोश हुए और उसके बाद वह मर गए।
एक्सपर्ट के अनुसार, जनवरी माह की ठंड लोगों के दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है। डॉक्टरों ने कहा, कि ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर (Blood pressure) बढ़ने से नसों में ब्लड क्लॉटिंग यानी खून का थक्का जम जाता है। इसी वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक हो रहा है।