गज़ब न्यूज़देश

रील बनाती हैं टीचर, बच्चों की पढ़ाई हो रही चौपट, लगाई DM से गुहार

यूपी के सरकारी स्कूल में महिला टीचर को रील का ऐसा चस्का लगा कि बच्चों को पढ़ाना ही भूल गयीं। शिक्षक छात्रों को उनके वीडियो को लाइक और शेयर करने के लिए मजबूर करने लगीं। जब बच्चों के पेरेंट्स को इसकी खबर लगी तो वह शिक्षिका की शिकायत लेकर डीएम साहब के पास पहुंच गये। यह मामला UP के अमरोहा जिले का है। दरअसल महिला टीचर, रोजाना स्कूल में रील्स बनाया करती थी। एक टीचर ने रील बनाते हुए उनका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।

मैडम बस रील बनाने तक ही नहीं रूकीं। वह छात्रों को इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट को लाइक और शेयर करने और उनके अकाउंट को फॉलो करने का भी दबाव बनाती थीं और ऐसा नहीं करने पर टीचर उन्हे खाना बनाने के लिए, चाय बनाने के लिए मजबूर करती थीं और पीटने की धमकी भी देतीं थीं। सभी छात्रों का कहना है टीचर खाने-पीने में व्यस्त रहते हैं स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। वहीं महिला शिक्षकों का कहना है कि हम बच्चों को पूरी लगन से पढ़ाते हैं। हम बच्चों को सिखाने के लिए इंस्टाग्राम वीडियो बनाते हैं। जिस महिला टीचर के खिलाफ शिकायत हुई है वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘रविपूजा’ पर ये रील्स अपलोड करती थीं। छात्रों ने बताया कि वह स्कूल में ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाती थीं। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button