गज़ब न्यूज़न्यूज़

जमीन के लिए सालों से लड़ रहे बुजुर्ग ने एडीएम के केबिन में पी लिया एसिड, इलाज के दौरान मौत

प्रशासनिक निष्क्रियता की एक और कीमत – इस बार एक जान के रूप में चुकानी पड़ी।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में जमीन पर कब्जा छुड़वाने की गुहार लगाते-लगाते थक चुके एक बुजुर्ग ने मंगलवार को प्रशासनिक लापरवाही से तंग आकर एडीएम कार्यालय के केबिन में ही एसिड पी लिया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था और जनसुनवाई की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना इंदौर कलेक्टर कार्यालय परिसर की है, जहां हर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। 65 वर्षीय करण चौहान नामक बुजुर्ग अपनी 2.25 बीघा जमीन को वापस पाने की फरियाद लेकर कई बार कार्यालय का चक्कर काट चुके थे। उनकी जमीन देपालपुर क्षेत्र के लिलेंडीपुरा गांव में स्थित है, जिस पर पिछले पांच वर्षों से पांच लोगों ने कब्जा कर रखा है।

बताया गया कि बुजुर्ग ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उक्त लोगों ने धोखे से कोरे स्टांप पर उनसे हस्ताक्षर करवा लिए और अब उन्हें न तो खेती करने दे रहे हैं और न ही जमीन वापस कर रहे हैं।

थक-हारकर करण चौहान मंगलवार को एडीएम राजेन्द्र रघुवंशी के केबिन में पहुंचे और वहीं लाए गए एसिड की बोतल का ढक्कन खोलकर गटक लिया। इस खौफनाक मंजर को देख वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तत्काल इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि अगर समय पर कार्रवाई होती, तो क्या इस बुजुर्ग की जान बचाई जा सकती थी? अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में दोषियों और लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी कागज़ों में ही दब जाएगा।

Related Articles

Back to top button