बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन की जीत के बाद ट्विटर पर मचा बवाल, भड़के प्रियंका के फैंस, कहा- ‘बायस्ड शो अब नहीं देखेंगे’

कलर्स टीवी के मशहूर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) बन चुके हैं। बीती रात धमाकेदार फिनाले के बाद रैपर एमसी स्टैन ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जिसके बाद एक ओर जहां स्टैन के फैंस खुश हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान (Salman Khan) के इस ऐलान के बाद से ही बवाल भी मच गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने स्टैन के जीतने पर नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं लोगों ने कहा है, कि जो कंटेस्टेंट पूरे सीजन बस घर जाने की बात करता रहा या फिर सिर्फ सोता रहा, उसे शो का विनर कैसे बनाया जा सकता है?
Kisi mehnat ka haq dusre ko Bina mehnat kre or sokr mil Jaye use haq se nhi bola jata most undeserving winner of this season
— nisha? (@Sh88nisha) February 13, 2023
EXTREMELY SHOCKED!!! Top 2 deserving were Priyanka and Shiv!! Well played Priyanka well played!! You were extremely deserving!!!! Lots of love!! ❤️
— Rajiv Adatia (@TheRajivAdatia) February 12, 2023
https://twitter.com/alizehvm/status/1624845980913881092?s=20&t=ljAWIy3izvJN30WfnAR83Q
बिग बॉस 16 के फिनाले में टॉप 3 में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने अपनी जगह बनाई थी। व्यूअर्स को पूरी उम्मीद थी, कि इस सीजन की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी को ही मिलने वाली है। हालांकि, जब थोड़ी देर बाद सलमान खान (Salman Khan) ने प्रियंका को घर से बाहर बुला लिया, तो उस वक्त सब हैरान रह गया। यहां तक की खुद सलमान खान ने भी इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा था, कि उनके लिए विनर प्रियंका ही हैं। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो रहा है। यूजर्स ने स्टैन की जीत को पहले से ही फिक्स बताते हुए शो पर बायस्ड होने के आरोप लगाए हैं और शो का बायकॉट करने को कहा है।
It comes down to #ShivThakare and #MCStan.
Who will take the #BiggBoss16 trophy home?Tell us in the comments!#BiggBoss #BiggBoss16Finale #BB16Finale #GrandFinale #BiggBossOnVootSelect #BB16OnVS #BiggBoss24hrsLive #VootSelect @ShivThakare9 @MCSTAN16 @beingsalmankhan pic.twitter.com/eez2Bcjo6i
— Voot Select (@VootSelect) February 12, 2023
यूजर्स का ऐसा रिएक्शन देखने के बाद ये बात साफ है, कि वे सीजन 16 की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी के हाथ में देखना चाहते थे। इस बीच कुछ यूजर्स ने साजिद खान की बात भी दोहराई है, जिसमें उन्होंने कहा था, कि ये सीजन एमसी स्टैन जीत सकता है क्योंकि उसकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। ऐसे में प्रियंका के फैंस पूछ रहे हैं, कि क्या पहले से ही ये फिनाले फिक्स था? फैंस इस बार इतना भड़क गए है कि लोगों ने इसे लेकर बिग बॉस को बायकॉट करने की बात तक कह डाली है।
Agree??
BIGG BOSS NALLA SHOW
TATTI CHANNEL COLORS TV#PriyankaChaharChaudhary #PriyankaChaharChaudhary pic.twitter.com/Qri34GQnGU— KOYEL_?? (@koyel_14) February 12, 2023