देशन्यूज़

बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा,जानें पूरी लिस्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट पेश कर दिया हैं। इस बजट से आम आदमी पार्टी को काफी उम्मीदे है। इस बजट में वित्त मंत्री ने बड़े ऐलान किए है। लेकिन सबसे ज्यादा नजरे इस पर तिकी थी कि क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता। इस बार बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है। वहीं कैंसर की दवा भी सस्ती कर दी गई। लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है। जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते हो सकते हैं। साथ ही इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा की गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर केंद्र सरकार मेहरबान रही। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया, उसमें रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप है। मोदी 3.0 के तहत पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करता है जो फिस्कल प्रूडेंस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. यह पीएम मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट है, जिसमें दो अंतरिम बजट शामिल हैं।

जानते है क्या क्या हुआ सस्ता और महंगा

कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट, मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटायाएक्सरे ट्यूब पर छूट,मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम, 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म, फिश फीड पर ड्यूटी घटी, देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे, सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी , प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी, प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा, पेट्रोकेमिकल –अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी, पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा, सिगरेट भी महंगी हुई

बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाए शुरू की जाएंगी। पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए योजना, जिसमें सभी क्षेत्रों में कार्यबल में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। रोजगार देने वाली योजना से 2.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेग।”

Related Articles

Back to top button