Tawang Clash: तवांग झड़प पर पूर्वी कमान प्रमुख ने कहा- देश की रक्षा के लिए सेना हर पल तैयार, मामले का हुआ समाधान

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) में चीनी सेना के साथ झड़प पर नया अपडेट आया है। इस पर भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता (RP Kalita)ने बड़ी बात कही है। ले. जन. कलिता ने कहा, कि हमारे देश की रक्षा के लिए सेना हर समय तैयार रहती है। पीएलए ने एलएसी को पार किया था। इस झड़प में दोनों ओर के सैनिकों को चोटें आई हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।
पूर्वी कमान के प्रमुख कलिता ने कहा, कि एक सैनिक के रूप में हम हमेशा देश की हिफाजत के लिए तैयार रहते हैं। भले वह शांति काल हो या फिर संघर्ष का समय। हमारा मूलभूत काम किसी भी विदेशी या आंतरिक खतरे से क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखना है। उन्होंने आगे कहा, कि कुछ क्षेत्रों में एलएसी को लेकर मतभिन्नता है। चीनी सेना (PLA) के गश्ती दल ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार किए जाने का बहुत दृढ़ता से जवाब दिया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के जवानों को शारीरिक चोटें आई हैं। किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उत्तरी सीमा समेत पूरी एलएसी पर हालात स्थिर है। साथ ही हमारे नियंत्रण में है।
फ्लैग मीटिंग में हुआ समाधान (Flag meeting resolved)
ले. जनरल कलिता का कहना है, कि टकराव का स्थानीय स्तर पर समाधान हुआ। जिसे लेकर बुमला में एक फ्लैग मीटिंग भी हुई। हम सभी परिस्थितियों और आकस्मिक हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पूर्वी सेना कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General) आरपी कलिता ने विजय दिवस (Victory Day) के मौके पर कोलकाता (Kolkata) में विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद यह बात कही।