सोनू सूद की ‘फतेह’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 22 जून को स्टार गोल्ड पर
एक अकेला योद्धा बनाम खतरनाक साइबर माफिया

मुंबई। साइबर क्राइम (Cyber Crime) की खतरनाक दुनिया में एक अकेला योद्धा कैसे लड़ता है – यही कहानी लेकर आ रही है सोनू सूद (Sonu Sood) की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ (Fateh), जिसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 जून, रविवार को रात 8 बजे सिर्फ स्टार गोल्ड पर होगा।
फिल्म की कहानी फतेह सिंह (Fateh Singh) पर आधारित है, जो एक पूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है। जब एक मासूम लड़की को साइबर माफिया अगवा कर लेते हैं, तो फतेह एक बार फिर अपने मिशन पर निकल पड़ता है। लेकिन ये मिशन जल्द ही एक डिजिटल युद्ध बन जाता है — तकनीक की आड़ में छिपे अपराधियों के खिलाफ।
सोनू सूद (Sonu Sood), जो इस फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता हैं, ने कहा, “मैं हमेशा से जानता था कि अगर कभी फिल्म बनाऊंगा तो वो एक्शन होगी। ‘फतेह’ में इंटरनेशनल स्टाइल का एक्शन है, लेकिन देसी दिल से। हर फाइट, हर स्टंट के पीछे एक मकसद है — सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि एक भावना है।”
अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, “फतेह सिंह (Fateh Singh) ऐसा किरदार है जो मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौती देता है। वह अकेला है लेकिन सच्चाई और न्याय के लिए लड़ता है — अपनों के लिए अपनी जान भी देने को तैयार।”
अभिनेत्री शिव ज्योति राजपूत ने फिल्म के विषय की गंभीरता पर बात करते हुए कहा, “’फतेह’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि यह समाज को एक अहम संदेश देती है — साइबर क्राइम आज हर किसी की ज़िंदगी को प्रभावित कर रहा है। चाहे गांव हो या शहर, हर कोई अब डिजिटल है, और खतरे भी वहीं से शुरू होते हैं। मैं खुद 22 जून को स्टार गोल्ड पर इस फिल्म को देखूंगी — पॉपकॉर्न के साथ।”