क्रिकेट की चर्चा संग एस जयशंकर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया में रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम को दिया जोर

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रवास पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) पहुंच गए हैं। उन्होंने वहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Prime Minister Anthony Albanese) से मुलाकात की। इस दौरान क्रिकेट की चर्चा समेत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND & AUS) के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की कई तस्वीरें साझा करते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, कि शनिवार सुबह सिडनी (Sydney) के किर्र बिल्ली हाउस में ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। उन्हें भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का व्यक्तिगत शुभकामना संदेश भी दिया। इस दौरान हुई चर्चा में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम को भारतीय विदेश मंत्री ने रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए दोनों देशों की ओर से किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान क्रिकेट पर भी चर्चा हुई। भारतीय विदेश मंत्री (Indian Affairs Minister) ने ट्वीट कर कहा, कि और हां, हमने क्रिकेट पर भी चर्चा की। साथ ही दोनों नेताओं के बीच हिंद प्रशांत महासागर (Ocean) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
भारतीय विदेश मंत्री (Indian Affairs Minister) ने रायसीना सिडनी बिजनेस ब्रेकफास्ट को संबोधित भी किया। यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया में पहली बार हो रहा है। आयोजन में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है, कि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय (International) वातावरण में एक जैसे विचार वाले देशों को मिलकर काम करना होगा। जिससे अर्थव्यवस्थाओं पर मंडरा रहे खतरे भी कम होंगे। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल (Digital) दुनिया की चुनौतियों का मिलकर सामना करने की भी बात कही। आगे उन्होंने कहा, कि अर्थव्यवस्था के स्थायित्व के लिए मिलकर काम करने की बहुत जरूरत है।