मनोरंजन

ओटीटी रिलीज से पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान में करने होंगे कुछ बदलाव – हाई कोर्ट

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) लगातार विवाद में है। जनता के द्वारा इस मूवी के बायकॉट (Boycott) की मांग की जा रही है। जिसका एक कारण तो इस फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग (Besharm Rang) में दीपिका ने संतरी रंग में बिकनी पहनी है। जो की सनातन धर्म का रंग है इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है। दूसरा कारण इस फिल्म का नाम पठान, जो की मुस्लिम नाम है इसी वजह से इसका विरोध किया जा रहा है।

अब दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। कोर्ट ने कहा, कि निर्माता यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) को पठान फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए कई नए बदलाव करने होंगे। इसे लेकर कोर्ट ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म के निर्माता को ‘पठान’ की ओटीटी (OTT) रिलीज के लिए हिंदी भाषा की देवनागरी लिपि में ऑडियो विवरण, क्लोज कैप्शनिंग और सब-टाइटल्स तैयार करने के निर्देश दिए है। ताकि यह फिल्म दृष्टिबाधित लोग भी देख पाएं। कोर्ट ने ऐसा करने के बाद निर्माताओं से फिल्म को री-सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पास जमा करने को भी कहा है।

दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन (Guidelines) पठान के थिएटर रिलीज के लिए नहीं है। ये सिर्फ ओटीटी रिलीज के लिए ही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस (Production House) को फिल्म में कुछ नई चीजें जोड़ने के निर्देश दिए है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिए गए नोटिस के बाद पठान के मेकर्स (Makers) को दिशा-निर्देशों का पालन करना ही होगा।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button