
Kumar Vishwas : कवि कुमार विश्वास, लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में शामिल हुए थे।वही महाराष्ट्र में छिड़े भाषा विवाद को लेकर उन्होंने पत्रकारों से कहा की “भाषा नफरत नहीं, बल्कि प्रेम फैलाती है” ।
Maharashtra Language: लखनऊ में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ में कवि सम्मेलन का आयोजन है जहा तीन दिवसीय सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास, शामिल हुए थे ,जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र में भाषा विवाद के जल्दी समापन की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम के दौरान, कवि कुमार विश्वास ने भाषा विवाद पाए चर्चा की उन्होंने कहा की ‘भाषा नफरत नहीं, बल्कि प्रेम फैलाती है. हिंदी’ भाषा मेरी मां और मौसियां, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ सभी बहुत ही समृद्ध भाषाएं है। मैं आशा करता हूं कि महाराष्ट्र में यह विवाद जल्दी से जल्दी थम जाये। लोगों को भाषा पर नफरत नहीं फैलानी चाहिए । साथ ही उस कार्यं में मौजूद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पत्रकारों से बात किये उन्होंने विवाद पर कहा की भारतीय जनता पार्टी एक भारत से श्रेष्ठ भारत के नारे पर संकल्प लिए आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग देश के अंदर किसी भी मुद्दे पर आपस में विवाद पैदा करने का काम कर रहे हैं, जो गलत और अस्वीकार्य है उत्तर प्रदेश आम महोत्सव की तारीफ में बधाई दिए और उन्होंने कहा कि आयोजन बहुत ही भव्यतम है ।इस आयोजन से लोगों को एक नया उत्साह प्राप्त होगा। महोत्सव की सफलता पर बधाई देता हूं।