Good News: व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर, अब भेजें 100 फोटो और वीडियो एक साथ

व्हाट्सएप (WhatsApp) फिर से अपने यूजर्स के लिए एक और कमाल का फीचर लेकर आया है। यूजर्स इस फीचर की मदद से चैटिंग के दौरान एक बार में ज्यादा फोटोज और वीडियोज साझा कर सकते है। अब यूजर्स को एक बार में 30 फोटो और वीडियो भेजने की लिमिट से छुटकारा मिल जाएगा। यह फीचर वॉट्सऐप एंड्रॉयड के 2.22.24.73 वर्जन में देखा गया है।
इस फीचर के अनुसार, यूजर्स एक बार में 100 फोटो और वीडियो शेयर कर सकते है। पहले यूजर्स सिर्फ एक बार में 30 फोटो और वीडियो ही साझा कर सकते थे, लेकिन अब नए फीचर के आने के बाद एक बार में 100 फोटो, वीडियो या दोनों शेयर कर सकते है।
डॉक्यूमेंट के लिए लिख सकेंगे कैप्शन
इसके साथ ही एक और फीचर इंट्रोड्यूस किया गया है। जिसमें यूजर्स अब डॉक्यूमेंट्स के लिए कैप्शन लिख सकेंगे। वॉट्सऐप एंड्रॉयड के 2.22.24.73 वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर्सनल और ग्रुप चैट में डॉक्यूमेंट (Document) भेजने के दौरान अब कैप्शन (Caption) भी जोड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि इन सभी फीचर्स में से किसी को भी वॉट्सऐप के iOS वर्जन के लिए लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है, कि इसे जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।