न्यूज़मनोरंजन

‘धूम 4’ में विलन के रूप में नजर आएंगे रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान को किया रीप्लेस

यशराज बैनर की सबसे मशहूर, लोकप्रिय और चर्चित फिल्फ ‘धूम’ जिसे जनता से काफी प्यार मिला। वहीं अब मशहूर फिल्म ‘धूम’ के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। ‘धूम’ के अगले पार्ट में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है। एक्टर के 42वें बर्थडे पर यह खबर सामने आई है कि ‘धूम 4’ में रणबीर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। रणबीर कपूर से पहले ये रोल जॉन अब्रहाम, रितिक रोशन और आमिर खान निभा चुके हैं। रणबीर कपूर को हमेशा से इस फिल्म में काम करने में इंट्रेस्ट था।

आपको बता दें की मेकर्स और रणबीर कपूर के बीच इस फिल्म को लेकर काफी लम्बे समय से डिस्कशन जारी था। रणबीर इस मूवी का बेसिक आइडिया सुनकर ही इस पर काम करने के लिए तैयार थे और अब यह कन्फर्म हो गया है कि वो ‘धूम 4’ का हिस्सा होंगे और इस बार नए सिरे से शुरू होगी कहानी। वहीं फ़िल्म में रणबीर कपूर की परेशानी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने अक्षय कुमार को भी कास्ट किया है जो की पुलिस वाले किरदार में नज़र आएंगे। अक्षय ने अभिषेक बच्चन को इस फ़िल्म से रिप्लेस कर दिया है। फ़िल्म में अक्षय के जोड़ीदार का किरदार राज कुमार राव निभाएँगे। धूम 4 से राज कुमार राव ने उदय चोपड़ा को रिप्लेस कर दिया है। बताया जा रहा है की उदय की जगह राज कुमार राव कॉमिक किरदार में नज़र आएँगे। बता दें कि पहले ऐसी ख़बरें आई की थी धूम 4 में मेन विलेन के रोल में शाहरुख़ ख़ान नज़र आएंगे। लेकिन अब सुनने में आ रहा है की रणबीर कपूर ने धूम 4 में शाहरुख़ को रिप्लेस कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक धूम 4 में बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नज़र आने वाली हैं। अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी,जो की फिल्म में लेडी कॉप के रोल में दिखाई देंगी। वहीं फिल्म में रणबीर कपूर के अपोज़िट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को फ़ाइनल किया है। जो की रणबीर की लव इंटरेस्ट के रोल प्ले करेंगी।

आपको बता दें की फिल्म की स्टोरी लॉक हो चुकी है और साथ ही सुनने में यह भी आ रहा है की फ़िल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद ने मिलकर लिखी है। वहीं धूम 4 का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद करेंगे, जिन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में बनाई हैं।

वर्कफ्रंट पर रणबीर कपूर इन दिनों ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। यह उनके करियर की पहली माइथोलॉजिकल फिल्म होने वाली है। जिसमें वो श्रीराम का रोल निभा रहे हैं। मेकर्स इस बार इस फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि रीबूट बना रहे हैं। इसकी कहानी नए सिरे से क्रिएट की जाएगी।

अब देखना यह होगा की अक्षय कुमार, कटरीना कैफ़, रणबीर कपूर, नयनतारा, राज कुमार राव को लेकर मेकर्स कब ऑफिसियल अनाउंसमेंट करते है। वैसे स्टारकास्ट को देखकर ऐसा लगता है की मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।

Related Articles

Back to top button