एजुकेशनन्यूज़

CBSE बोर्ड में बड़ा बदलाव। 11वीं-12वीं एग्जाम पैटर्न में छात्रों के लिए हुआ आसान।

 

CBSE: सीबीएसई बोर्ड 2026-27 में हुए बड़ा बदलाव 11वीं-12वीं के साइंस और मैथ्स विषयों को दो स्तर बेसिक और एडवांस में पेश करेगा। जिसमें छात्र अपनी करियर प्लान के लिए अपनी मन पसंद के विषय चुन सकते हैं जिसे पढ़ाई का बोझ कम हो सकता है।
(CBSE) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) विषयों को दो स्तरों बेसिक और एडवांस में लागू करने की योजना बना रहा है। यह बदलाव साल 2026-27 से लागू किया जा सकता है।

बदलाव का फायदा
CBSE का यह बदलाव उन छात्रों के लिए राहत लेकर आएगा
जो विज्ञान और गणित जैसे विषयों से जुड़ना तो चाहते हैं, लेकिन उनकी रुचि या भविष्य की योजना तकनीकी क्षेत्रों में नहीं है।ऐसे छात्र अब इन विषयों को आसान यानी बेसिक स्तर पर पढ़ सकेंगे, जबकि इंजीनियरिंग, मेडिकल या रिसर्च जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने वाले छात्र इन्हें एडवांस लेवल पर चुन सकते हैं।

विषयों की पढ़ाई में छात्रा का रुचि
CBSE की इस योजना का मकसद छात्रों के मन पसंद विषय का पढ़ने का विकल्प देना है, जिनमें उनकी रुचि या करियर की योजना हो। यानी अब कोई भी छात्र केवल इस वजह से कठिन विषय को नहीं पढ़ना पड़ेगा।

स्कूल की तैयारियां
अगर यह योजना लागू होती है, तो स्कूलों को बेसिक और एडवांस लेवल की क्लासेस अलग-अलग चलानी होंगी। इसके लिए शिक्षकों को दोनों स्तरों पर पढ़ाने की ट्रेनिंग देनी होगी ताकि छात्रों को दोनों विकल्पों में बराबर सुविधा मिल सके।

Related Articles

Back to top button