देशन्यूज़

Nagpur Crime : बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जान रह जाएंगे हैरान

महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ बार बार फ़ैल होने पर माता पिता ने सवाल किया तो बेटे ने उन्हें मौत के घाट उतर दिया। इतना ही नहीं बेटे ने पिता के नाम से एक सुसाइड नोट भी लिखा। इस वारदात का पता तब चला जब घर से शव गलने की बदबू आने लगी।

क्या थी वजह ?
नागपुर के न्यू खसाला में रहने वाले डकोले परिवार में पिता लीलाधर, माँ अरुणा, बेटा उत्कर्ष और एक बेटी रहते थे। बताया जा रहा है की उत्कर्ष इस बात से खफा था की 3 बार फिजिक्स में फेल होने के बाद माता-पिता ने उसे इंजीनियरिंग छोड़ गांव जाकर खेती के साथ ITI करने के लिए कह दिया गया था। इसी से नाराज बेटे ने माता पिता को मौत के घाट उतार दिया।

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक 25 दिसंबर को उत्कर्ष के पिता ने उसे थप्पड़ मारते हुए कहा कि अब तुम इंजीनियरिंग छोड़कर गांव जाओं और ITI के साथ-साथ खेती भी करो। उधर मां अरूणा भी लगातार उत्कर्ष से इंजीनियरिंग छोड़ने के लिए कह रही थी। 26 दिंसबर को पिता किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए हुए थे। बहिन कॉलेज गयी थी, घर पर माँ और बेटे ही थे। तभी मौका मिलते ही बेटे ने मां की हत्या कर दी। 2 घंटे बाद पिता घर लौटे तो उत्कर्ष ने उनपर भी बाथरूम में जाने के दौरान हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि पिता बेटे उत्कर्ष को मनाते रहे उससे शांत होने के लिए मिन्नतें करते रहे लेकिन बेटे ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पिता के नाम से सुसाइड नोट भी लिखा।

खबर है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद उत्कर्ष ने कॉलेज से लौट रही बहन को रास्ते से ही लिया और झूठ बोल दिया ही कि 10 दिन के लिए माता पिता मैडिटेशन कैंप के लिए बेंगलुरु गए है। इसके बाद दोनों भाई-बहन बैलवाड़ा चले गए। गुरुवार को जब घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने उत्कर्ष से संपर्क किया लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया। जिसके बाद दरवाजा तोड़ो तो जो दिखा वो हैरान कर देने वाला था। लीलाधर का शव ड्राइंग रूम और अरुणा का शव बैडरूम के पड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button