महाकुंभ 2025 की तैयारी में जुटी प्रदेश सरकार, देश-विदेश से पहुंचेंगे 40 हजार श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानवता के अमूर्त धरोहर के तौर पर मान्यता प्राप्त करने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) के आयोजन को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार (UP Government) कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक जनसमागम में दुनिया भर की सहभागिता होती है। इसके लिए वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाता है। विदेश में इसके लिए बाकायदा रोड शो किया जाएगा। अप्रवासी भारतीयों की बाहुल्यता वाले देशों में भी बड़े धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
प्रयागराज (Prayagraj) मेला प्राधिकरण का अनुमान है, कि इस महाकुंभ में देश-दुनिया से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इसके अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। अप्रवासी भारतीयों श्रद्धालुओं (Pilgrims) व विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourists) के लिए विशेष तौर पर इंतजाम किए जा रहे है। साथ ही उनके आने-जाने के लिए एयर, रेल व सड़क की सुगम कनेक्टिविटी आदि पर जोर दिया जा रहा है। उनके रहने से लेकर खाने तक का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी जाएगी।