NIA: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित, कनाडा में रहकर चला रहा है गैंग

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल उर्फ भानू गैंगस्टर लॉरेंस का सगा भाई है। सिंगर और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल आरोपी है। जांच एजेंसियों ने 2023 में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिसके बाद वो फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था।
जानकारी के अनुसार भारत से भागने के बाद अनमोल ठिकाना बदलता रहता है। साल 2023 में उसे केन्या में देखा गया था। वहीं 2024 में वो कनाडा से गैंग चला रहा है। उसपर हत्या, रंगदारी जैसे 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है और उसको 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था।
14 अप्रैल को एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी के बाद अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। वहीं यह भी पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर स्नैपचैट (Snapchat) के जरिए अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। अनमोल बिश्नोई का कनेक्शन अमेरिका और कनाडा से भी है, जिससे वह विभिन्न आरोपियों के संपर्क में था।