Shah Rukh Khan को मिलेगी Y+ सिक्योरिटी, जान से मारने की दी गई धमकी

शाहरुख खान हाल ही रिलीज अपनी फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहने के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही। रिलीज के मात्र 30 दिन में ही फिल्म की कमाई 1100 करोड़ के पार जा चुकी है। फिलहाल शाहरुख खान की सुरक्षा को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। किंग खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से महाराष्ट्र सरकार के द्वारा एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल शाहरुख खान को उनकी फिल्म पठान की शूटिंग के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा शाहरुख खान को Y+ की सिक्योरिटी दी जाएगी। शाहरुख इस धमकी के बारे में लिखित कंप्लेन भी कर चुके हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि फिल्म पठान और जवान के बाद से उन्हे जान से मारने की धमकी मिल रही है।
शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात होगा यह स्टाफ
इन दिनों किंग खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा देखी गयी है। वैसे तो एक्टर के पास अपना पर्सनल बॉडीगार्ड है, जो हमेशा उनके साथ रहता है लेकिन अब शाहरुख वाई प्लस सिक्योरिटी से भी लैस रहेंगे। Y+ सिक्योरिटी में शाहरुख खान को 11 पर्सनल सिक्योरिटी स्टाफ मुहैया करवाए जाएंगे।
जिसमें से चार पुलिसकर्मी, 6 कमांडो और एक ट्रैफिक क्लियर करने वाला शामिल है। सभी सिक्योरिटी गार्ड MP-5 मशीन गन, AK-47 असॉल्ट राइफल और ग्लोक पिस्टल से लैस होंगे, यह वेल-ट्रेंड गार्ड किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने में सक्षम होंगे।
ये वीडियो जरूर देखें –