एजुकेशन

MUGHAL GARDEN : ‘अमृत उद्यान’ के नाम से मुग़ल गार्डन को मिली नई पहचान

केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) रखा है।
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डेन देखने दुनियाभर से लोग आते हैं। इस रंगीन बगीचे को देखने बड़ी संख्या में भीड़ जमा होती है। राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने 28 जनवरी को ही ऐलान किया था कि राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन का नाम बदलकर अब अमृत उद्यान कर दिया जाएगा। नामकरण के बाद नए उद्यान का अनावरण द्रौपदी मुर्मू करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को अमृत उद्यान को फिर से जनता के लिए लोकार्पित करेंगी। इसके बाद जनता को बगीचे में जाने और ऑनलाइन टिकट खरीदने की अनुमति दे दी जाएगी। दिल्ली की पहचान ये मुगल गार्डन भी है, जिसे देखने बसंत ऋतु में लोग दुनियाभर से आते हैं।
रिपोर्ट्स में मुताबिक आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया है। इसका नाम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के नाम पर है।

Related Articles

Back to top button