चुनाव

MCD ELECTION 2022: बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने डाला वोट, कहा- हम दिल्ली की सत्ता में हैं, लेकिन एमसीडी…

दिल्ली (Delhi) में आज नगर निगम चुनाव (MCD Election) पर मतदान का सिलसिला जारी हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक संजीव झा (Sanjeev Jha) ने बुराड़ी स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

वोट डालने के बाद संजीव झा (Sanjeev Jha) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट डालने के लिए दिल्ली की जनता से अपील भी की। उन्होंने कहा, कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने दिल्ली को नए सिरे से तैयार किया है। हम दिल्ली की सत्ता में हैं, लेकिन एमसीडी से दूर हैं। ऐसे में अगर एमसीडी चुनाव (MCD Election) में जनता केजरीवाल का समर्थन करती है तो दिल्ली के बेहतर विकास में हम दोगुनी गति से काम कर सकेंगे।

बता दें कि विधायक संजीव झा बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly) से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। साथ ही प्रदेश सरकार में पार्टी प्रवक्ता के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं । चुनाव के दौरान उन्हें अक्सर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के साथ रैली,सम्मेलनों में भाग लेते देखा गया है।

Related Articles

Back to top button