COVID-19: चीन के बाद अब जापान में कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे में 1.73 लाख केस

चीन (China) के बाद अब जापान (Japan) में भी कोरोना (Coronavirus) का कहर फैलने लगा है। चीन के बाद अब जापान, अमेरिका (America) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इन दिनों चीन के बाद जापान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहां पिछले 24 घंटे में एक लाख 73 हजार नए केस आए हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना के 68 हजार मामले सामने आ चुके हैं।
अमेरिका में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। वर्ल्डोमीटर (Worldometers) के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अभी एक्टिव केस की संख्या 19 लाख 21 हजार से अधिक है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 11 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना की वजह से दुनिया के कई देश प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही फ्रांस और ब्रिटेन में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत (India) में फिलहाल स्थिति काबू में नजर आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 183 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता पाई है। अब भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,42,791 पहुंच गई है। आज सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,397 है। जो कुल केस का 0.01% है। भारत में कोरोना रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.8%, डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 0.15% और वीकली पॉजिटिविटी रेट (Weekly Positivity Rate) 0.14% है।