Kulhad Pizza Couple का प्राइवेट वीडियो viral, Sehaj Arora ने कहा- AI द्वारा वीडियो से छेड़-छाड़

मशहूर कुल्हड़ पिज्ज़ा कपल एक बार फिर चर्चा में हैं. सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक फूड स्टोल चलाते थे. जहां कुल्हड़ पिज्ज़ा जैसी यूनिक डिस के कारण यह कपल रातों-रात वायरल हो गए थे. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने का कारण कुछ और है. दरअसल इस कपल की एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गई थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे एक पब्लिसिटी स्टन्ट बता रहे हैं और कपल के सोशल मीडिया हैण्डल पर नेगेटिव कमेन्ट कर रहे हैं. सहज अरोड़ा ने इस मामले की पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
सहज अरोड़ा ने वीडियो को लेकर दी सफाई
कपल का प्राइवेट वीडियो इस तरह इंटरनेट पर शेयर कर दिये जाने के बाद नेटिज़ेन्स ने न सिर्फ़ वीडियो देखा और शेयर किया बल्कि कपल पर अभद्र टिप्पणियां करना भी शुरू कर दिया. सहज और गुरप्रीत पर भद्दे कमेन्ट करने के साथ ही मीम्स भी बनाए जाने लगे.
कुछ समय पहले पंजाब के इस कपल के स्टॉल पर एक फ़ूड ब्लॉगर पहुंचा. इसके बाद से यह कपल और इनका कुल्हड़ पिज़्ज़ा दोनो वायरल हो गये. इंटरनेट पर छाने के बाद पंजाब के कई मशहूर सिलेब्रिटी भी उनके स्टॉल पर आने लगे. साथ ही कपल की इनकम भी बढने लगी. आज सहज और गुरप्रीत का पंजाब में एक रेस्टोरेन्ट है. गुरप्रीत ने कुछ दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया है.
सहज ने बताया बच्ची के जन्म के बाद घर में खुशियों का माहौल था लेकिन प्राइवेट वीडियो वायरल होने की खबर ने हमारी सारी खुशियां छीन ली. घर का माहौल ऐसा है जैसे किसी का जन्म नहीं हुआ हो बल्कि मौत हो गई. यह बात सहज ने वीडियो में अपनी सफाई देते हुए कही है.
वह वीडियो में आगे कहते हैं ये वीडियो फे़क है, AI Generated है. कपल ने पुलिस स्टेशन के सामने से वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने जालंधर के थाना नंबर 4 थाने में FIR दर्ज करवा दी है.
एक ब्लोगर पर लगाया Blackmailing और वीडियो Leak का इल्जाम
इस वायरल वीडियो को लेकर सहज अरोड़ा ने एक ब्लोगर पर इल्जाम लगाया है. सहज ने कहा ब्लॉगर अभी भी लाइव आकर उनके खिलाफ़ झूठी बातें बोल रहा है. साथ ही कपल को ब्लैकमेल भी कर रहा है. कपल ने ब्लोगर से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया. वहीं ब्लोगर ने इस वीडियो का रिप्लाई करते हुए कहा सहज अरोड़ा को धमकियां देने के बजाए लोगों से वीडियो डिलीट करने की अपील करनी चाहिए. ब्लॉगर ने कपल के फ़ेक वीडियो पर भी कमेंट किया और कहा कि आवाज़, शक्ल, बाल, टैटू सब एडिट कैसे किया जा सकता है?