Jharkhand: धनबाद जिले के अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर समेत 5 लोगों की मौत

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले में एक अस्पताल में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल में लगी आग में डॉक्टर दंपति समेत कुल पांच लोगों के जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और पुलिस पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल से कुल नौ लोगों को जिंदा बचाया। बताया जा रहा है, कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। अभी मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल (Hazra Hospital) में लगी इस आग में डॉ. विकास हाजरा (Dr. Vikas Hazra), उनकी पत्नी प्रेमा हाजरा (Prema Hazra), घर में काम करने वाली नौकरानी समेत कुल 6 लोग बुरी तरह जल गए। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया, कि यह अस्पताल रेजीडेंशियल कॉम्प्लेक्स में चलता था। डॉ. विकास हाजरा अपने परिवार के इसी अस्पताल में रहते थे।
गहरी नींद में सो रहे थे लोग
रिपोर्ट के अनुसार, बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से आग लगी थी और जल्द ही आग पहले फ्लोर पर भी आ गई। यहां डॉक्टर विकास हाजरा इसका शिकार हो गए। रात में गहरी नींद में सोने के कारण आग लगने का पता ही नहीं चल पाया और जब तक पता चला तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की दो गाड़ियां पहुंचीं।
दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है, कि बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के इंतजाम ठीक नहीं थे। एंटी फायर मशीन भी खराब थी। अस्पताल में गैस के कई सिलेंडर भी रखे हुए थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया, वरना हादसा और भी खतरनाक हो सकता था। डॉ. विकास हाजरा और उनकी पत्नी प्रेमा हाजरा अपने कामों की वजह से काफी मशहूर थीं। उनके परिजन और मरीजों में शोक की लहर दौड़ गई है।