DELHI MCD ELECTION: दिल्ली में मतदान जारी, कई दिग्गजों ने भी किया मतदान

दिल्ली में (Delhi) नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए आज मतदान जारी है। चुनाव (Election) में आज कुल 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला दिल्ली (Delhi) के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता (Voter) करेंगे। दिल्ली में MCD चुनाव पर कई दिग्गज नेता भी वोट डालने पहुंचे।
डॉ.हर्षवर्धन ने किया मतदान
भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कृष्णा नगर में मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के मुताबिक मतदान करेंगे। दिल्ली की जनता ने पिछले 15 सालों में बीजेपी का काम देखा है।
अलका लांबा ने किया मतदान
कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा, कि मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं। लोगों को बदलाव के लिए मतदान जरूर करना चाहिए।
प्रवेश वर्मा ने डाला वोट
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियारी गांव के मतदान केंद्र पर वोट डाला। बीजेपी सांसद ने वोट डालने के बाद कहा, कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा (Goa), उत्तराखंड (Uttrakhand) और यूपी (UP) में सरकार बनाने का दावा किया था। लेकिन लोग अच्छी तरह से जानते हैं, कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है। कोविड (COVID) के दौरान, आप (AAP) का कोई भी व्यक्ति लोगों के लिए काम करते नहीं देखा गया। उस समय लोगों के साथ केवल एमसीडी के कार्यकर्ता ही खड़े थे। आगे उन्होंने कहा, कि एमसीडी चुनाव में हमें 250 में से करीब 210 सीटें मिल रही हैं।