ICC Awards 2022: आईसीसी अवॉर्ड्स में दिखेगा भारतीयों का जलवा

आईसीसी (ICC) के द्वारा साल 2022 के अवॉर्ड्स का ऐलान होना शुरू हो गया है। सबसे पहले आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया गया है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) का दबदबा देखने को मिला है। आईसीसी की इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें सबसे ज्यादा रन बरसाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम भी शामिल है।
टी-20 टीम में जगह पाने वालों में सूर्यकुमार यादव समेत विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल हैं। आईसीसी द्वारा इस टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी गई है। जिसकी अगुवाई में इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। टीम में भारत के 3, पाकिस्तान के 2, इंग्लैंड के 2, न्यूज़ीलैंड; जिम्बाब्वे; श्रीलंका; आयरलैंड का एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार आईसीसी के इन अवॉर्ड्स में भारतीय टीम का ही जलवा देखने को मिला है। जिसमें दो बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर को जगह दी गई है।