Happy Birthday Dharmendra: 87 के हुए धर्मेंद्र, जानें धर्मेंद्र से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र आज (8 December) अपना 87वां जन्मदिन मना रहे है। धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ‘हीमैन’ भी कहा जाता है। धर्मेंद्र एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया। इन्होंने एक्शन हीरो से कॉमेडियन हीरो और फिर लवर बॉय जैसे सभी रोल्स को अपनी पूरी शिद्दत से निभाया।
हम आपको आज इस मौके पर धर्मेंद्र से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं…
1. धर्मेन्द्र का वास्तविक नाम धरम सिंह देओल है। फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था।
2. धर्मेन्द्र की पहली शादी 19 साल में प्रकाश कौर के साथ हुई थी।
3. 1970 के दशक में धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी पर आया। उस वक्त हेमा भी धरम जी से प्यार करती थीं। लेकिन धर्मेंद्र के पहले से शादीशुदा होने के कारण हेमा ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था।
4. टाइम्स पत्रिका ने धर्मेन्द्र को दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत अभिनेता में गिना। मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर उन्हें ग्रीक देवता मानने लगी। साथ ही अभिनेता दिलीप कुमार का यह कहना था कि वह अगले जन्म में धर्मेद्र जैसे शख्स बनना चाहते हैं।
5. हेमा मालिनी एक्टर जीतेन्द्र से शादी करने वाली थी। लेकिन जब धर्मेन्द्र ने उन्हें कहा, कि वह एक बार फिर इस रिश्ते के बारे में सोच ले। फिर जब धर्मेन्द्र को हेमा और जीतेन्द्र की शादी के बारे में पता चला तो वे तुरंत फ्लाइट पकड़ कर हेमा मालिनी के घर चेन्नई पहुंच गए।
धर्मेंद्र के डायलॉग (Dharmendra Dialogues)
1. शोले (1975)- एक-एक को चुन-चुन के मारूंगा।
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।
2. यमला पगला दीवाना 2 (2013)– कितनी बार कहा है,ऐश कर,इश्क मत कर।
3. प्यार किया तो डरना क्या (1998)- अब कोई गन्दी हरकत तुमने की,तो फैसला पंचायत नहीं, मैं करूंगा।
हमारी बर्दाश्त को हमारी कमजोरी मत समझना।
4. लाइफ इन ए मेट्रो (2007)- कुछ और पाने की चाह,कुछ और बेहतर की तलाश,इसी चक्कर में इंसान अपना सब कुछ खो बैठता है, जो उसके पास होता है,तलाश कभी खत्म नहीं होती,वक़्त खत्म हो जाता है।
दिल के मामले में हमेशा दिल की सुननी चाहिए।