न्यूज़मनोरंजन

एडवांस बुकिंग में उठा ‘देवरा: पार्ट वन’ का तूफान, पहले ही दिन 17 करोड़ का कलेक्शन पार

डायरेक्टर कोरतल्ला शिवा की फिल्म ‘देवरा: पार्ट वन’ रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि 27 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर ,जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर लोगो को बहुत पसंद आया। देवरा ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन 17 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का कलेक्शन देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने वाली है।

जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी। लोगो को इनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है। फिल्म के गानों को भी दर्शको की तरफ से बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग उत्साहित नजर आ रहे है। सैफ अली खान इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे और वहीं जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर रोमांटिक रोल करते हुए नजर आएंगे।

इनके अलावा फिल्म में और भी किरदार दिखाई देंगे जैसे की मुरली शर्मा, प्रकाश राज, कल्यारसन, मीका श्रीकांत और श्रुति मराठे। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। अब देखना ये है कि फिल्म देवरा रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है।

Related Articles

Back to top button