
साल 2025 अगर किसी बॉलीवुड स्टार के लिए सबसे अच्छा रहा है, तो वह हैं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के बाद अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वाहवाही लूट रही है, तो वो है छावा, जिसकी गूँज दुनियाभर में सुनाई दे रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म सफलता के झंडे गाड़ते हुए एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना ही रही है।
18 दिनों के अंदर ही विक्की कौशल की इस फिल्म ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सुल्तान का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया। 600 करोड़ का आंकड़ा देखते ही देखते पार कर चुकी छावा वर्ल्डवाइड अब 700 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। इसी के साथ विदेशी ऑडियंस के बीच भी फिल्म का क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
‘Chhava’ संडे तक तोड़ देगी लाइफटाइम रिकॉर्ड?
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बिना हल्ला किए एक के बाद एक बड़ी फिल्म का शिकार करते हुए उनका लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब तक मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एनिमल से जवान और सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो सहित कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है। अब छावा की नजर 2023 में रिलीज हुई ओरिजिनल ब्लॉकबस्टर फिल्म पर है, जिसके लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़कर जल्द ही छावा उसकी जगह ले सकती है।