Bihar: मां ने बच्चे को पिता का नाम दिलाने के लिए खाई दर-दर की ठोकर

भागलपुर (Bhagalpur) के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। यह मामला रानी दियारा की रहने वाली ममता कुमारी (Mamta Kumari) का है। ममता अपने कोख में पल रहे बच्चे को उसके पिता का नाम दिलाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। ममता पिछले कई दिनों से लगातार शिवनारायणपुर थाना, महिला थाना, वरीय पुलिस अधीक्षक और आरक्षी उपमहानिरीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। युवती जब पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते-लगाते थक गई तो अब वह थक हार कर न्यायालय की शरण में आई है। उसे यह भरोसा है कि कोर्ट उसके होने वाले बच्चे को उसके पिता का नाम दिलवाने में मदद करेगा।
ममता का कहना है, कि पिछले तीन सालों से गांव का ही रहने वाला विश्व सिन्हा (Vishwa Sinha) शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण कर रहा था। लेकिन जब वह गर्भवती हो गई, तो अब वह उससे शादी करने से इंकार कर रहा है। चार माह की गर्भवती ममता जब युवक के घर गई, तब लड़के के घर वालों ने उसे धक्का देकर वहां से भगा दिया और कहा, कि 13 दिसंबर को युवक की शादी है तुमको जो करना है कर लो।
अब युवती अपने बच्चे को पिता का नाम दिलाने के लिए थाने से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों तक के दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है। लेकिन अभी तक उसकी गुहार किसी ने भी नहीं सुनी है। जिसके बाद अब वह कोर्ट में मामला दर्ज करने के लिए अधिवक्ताओं के पास पहुंचकर मामला दर्ज कराकर कोर्ट से ही न्याय की गुहार लगाने पहुंची है।
कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar