Bihar: SDO को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कृषि विभाग

मधुबनी (Madhubani) में कृषि पदाधिकारी (Agriculture Officer) को एसडीओ (SDO) के द्वारा मारपीट किए जाने के बाद एसडीओ को बर्खास्त किए जाने की मांग पूरे प्रदेश में उठने लगी है। दरअसल, भागलपुर में भी कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारीगण मधुबनी के एसडीओ को बर्खास्त करने और उस पर विभागीय कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
भागलपुर कृषि भवन के सामने ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण कुमार सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरने (Strike) पर बैठ गए हैं। इन लोगों का कहना है, कि जब तक एसडीओ को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। इसके अलावा धरने पर बैठे लोगों ने कहा, कि डांट फटकार की बात होती तो अलग थी लेकिन एक अधिकारी के द्वारा एक दूसरे अधिकारी को पीटा जाना कहीं से न्यायोचित नहीं है। इस पर जब तक बिहार सरकार कार्यवाही नहीं करती है, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। प्रदर्शन के अलावा एसडीओ के खिलाफ धरने पर बैठे लोग विरोध में जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।
कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar