चुनावन्यूज़राज्य

BIHAR: पुलिस का जनसुराज पर लाठीचार्ज,प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लिया निशाने पर, कहा उनको, उनके घर से निकलने नहीं देंगे ।

JAN SURAAJ: बिहार में इन दिनों बिहार सरकार के खिलाफ जनसुराज की पार्टी प्रशांत किशोर ने मोर्चा शुरू कर दिया है ।उन्होंने विधानसभा को घेराव करनेके साथ साथ नीतीश कुमार को धमकी दिया है।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर राजनीतिक तौर पर आक्रामक दिख रहे हैं।पटना में प्रशांत किशोर के नेतृत्व में उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाल विरोध कर रहे है और मांग कर रहे है कि बिहार सरकार गरीबों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये दे। विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया पुलिस औरकार्यकर्ताओं के बीच बहुत धक्कामुक्की हुआ।

प्रशांत किशोर का विधानसभा का घेराव

जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बताया कि वो विधानसभा के घेराव में तीन मुद्दों को लेकर कर रहे है।
1)सरकार की घोषणा के बावजूद गरीब परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये क्यों नहीं मिले?
2)दलित भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन क्यों नहीं मिली?
3)भूमि सर्वेक्षण में भ्रष्टाचार पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है?

अभी तो जंग की शुरुआत है : प्रशांत किशोर

जनसुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा,जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधिमंडल हमें आश्वाशन नहीं दे देता, हम यहां जाने वाले नहीं हैं।हम लोग यहीं पर डटे हुए हैं। अभी तो यह जंग की शुरुआत है आगे आगे देखिए बिहार सरकार का जीना दुश्वार कर देंगे । बिहार की जनता बदला चाहती है ये सरकार,सदन ओर पुलिस के पीछे छुप नहीं सकते । साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा, हम किस से डरने वाले नहीं है हम नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे। अभी एक लाख आदमी लाकर उनके घर का घेराव करेंगे उनको निकलने नहीं देंगे।इतना ही नहीं, प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उनको राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है और जाने से भी रोका जा रहा है

Related Articles

Back to top button