अनुपम खेर बोले – ‘मेट्रो इन दिनों’ में 50 साल बाद पुराने रिश्ते से होती है मुलाकात
फिल्म में वे ‘परिमल’ नाम के किरदार में नजर आएंगे, जो एक सेवानिवृत्त व्यक्ति है

मुंबई। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर एक भावनात्मक खुलासा किया है। इस फिल्म में वे ‘परिमल’ नाम के किरदार में नजर आएंगे, जो एक सेवानिवृत्त व्यक्ति है और अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है।
अनुपम खेर ने बताया, “फिल्म में मैं ‘परिमल’ का किरदार निभा रहा हूं, जो सेवानिवृत्त हो चुका है और कोलकाता में अपनी बहू के साथ रहता है। परिमल अपने बेटे की असमय मौत के गहरे दुःख से जूझ रहा है।”
उन्होंने आगे बताया कि फिल्म में नीना गुप्ता के साथ उनकी एक खास केमिस्ट्री दिखाई गई है। “फिल्म में नीना और मैं कॉलेज के समय के सहपाठी थे। संभवतः हम रिलेशनशिप में भी थे, लेकिन फिर जीवन की राहें अलग हो गईं। अब हम 50 साल बाद एक-दूसरे से मिलते हैं।”
अनुपम खेर ने निर्देशक अनुराग बसु की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म की कहानियों को बेहद खूबसूरती और संवेदनशीलता के साथ बुना है। “अनुराग बसु ने फिल्म में अलग-अलग कहानियों को बेहद सहज और प्रभावशाली तरीके से जोड़ा है, जो दर्शकों को ज़रूर छूएंगी।”
‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म रिश्तों, अकेलेपन, पुराने जख्मों और जीवन के उतार-चढ़ाव की कहानी है, जिसमें कई किरदारों की कहानियां आपस में जुड़ती हैं। फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे अनुभवी कलाकारों की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को भावुक कर सकती है।
फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह फिल्म उन दर्शकों के लिए खास होगी जो जीवन की सादगी और जटिल भावनाओं को पर्दे पर महसूस करना पसंद करते हैं।