राज्य

Bihar: खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने किया हंगामा

भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौक पर खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने टायर जलाकर घंटों हंगामा किया। किसानों का कहना था, कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत यूरिया खाद सरकार की ओर से ₹266 में आधार कार्ड पर किसानों को मुहैया कराई जाती है। लेकिन यहां के खाद विक्रेताओं के द्वारा 500 से 600 रुपए लेकर महंगे दामों में खाद्य दिया जा रहा है।

आगे किसानों ने कहा, कि खाद की कालाबाजारी को लेकर जब पदाधिकारी को सूचना दी जाती है। तो पदाधिकारी समय पर नहीं आते है और खाद विक्रेताओं के साथ मिलकर अपना कमीशन लेकर चले जाते हैं। जिसका खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ता है।

इस संबंध में सबौर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया, कि खाद की कालाबाजारी को लेकर सूचना मिलने पर तुरंत जगह पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं किसानों को समझा-बुझाकर उचित मूल्य पर खाद्य उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar

Related Articles

Back to top button