एयर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरते ही हुआ हादसा, राहत कार्य जारी

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान (VT-ANB), जो उड़ान संख्या AI-171 के तहत अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ था, टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे।
DGCA ने की पुष्टी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान तकनीकी गड़बड़ी के चलते रिहायशी इलाके के समीप क्रैश हो गया। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, जबकि फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उनके सह-पायलट थे।
घटनास्थल से घना धुआं निकलता देखा गया है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियां, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है, और फंसे हुए यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर
एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर सक्रिय हैं और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजने का कार्य कर रही हैं। विमान के क्रैश होने से आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक हताहतों की सटीक संख्या साझा नहीं की गई है।
सरकारी एजेंसियों और एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर निगरानी बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
यह दुर्घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है और सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दुर्घटना के कारणों को सार्वजनिक किया जाएगा। फिलहाल, पूरे देश से इस हादसे में प्रभावित लोगों के लिए संवेदना और प्रार्थनाएं व्यक्त की जा रही हैं।