देशन्यूज़

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट में सवार सभी 242 लोगों की मौत, पुलिस ने की पुष्टि

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक भयानक विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह इलाका घनी आबादी वाला रिहायशी क्षेत्र है। हादसे में विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 230 यात्री, 2 शिशु और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। इस दुखद पुष्टि की जानकारी राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा दी गई है।

हादसे की शुरुआती डिटेल

फ्लाइट टेकऑफ के कुछ देर बाद ही सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चारदीवारी से टकरा गई। इसके बाद विमान पास ही मौजूद डॉक्टर हॉस्टल पर गिर पड़ा, जिससे क्षेत्र में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। चूंकि फ्लाइट लंदन जा रही थी, इसलिए विमान में लंबी दूरी की उड़ान के लिए फ्यूल भरा गया था। इससे आग और विस्फोट की तीव्रता और बढ़ गई, जिससे आस-पास के इलाके को भी नुकसान पहुंचा है।

राहत कार्य और सुरक्षा बल मौके पर

हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। अहमदाबाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है ताकि राहत और जांच कार्य बिना किसी बाधा के चल सके। करीब 150 CRPF जवानों को मौके पर भेजा गया है, जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स की यूनिट और CRPF गांधीनगर के जवान शामिल हैं। वहीं, NDRF की तीन टीमें (90 से ज्यादा कर्मी), वेस्टर्न रेलवे की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, मेडिकल स्टाफ और RPF भी राहत कार्य में जुटे हैं।

आधिकारिक जांच जारी

DGCA और अन्य स्थानीय प्रशासनिक एजेंसियां इस भयावह हादसे की जांच कर रही हैं। दुर्घटना के कारणों को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद संपर्क टूट जाना और दीवार से टकराने की सूचना प्रमुख संकेत हैं।

इमरजेंसी हेल्पलाइन

अहमदाबाद पुलिस ने हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है: 07925620359

इस हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। सभी मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर DGCA तक, हर स्तर पर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button