मनोरंजन

क्या रुक्मिणी वसंथ ने जॉइन किया एनटीआर-नील का धुआंधार एक्शन ड्रामा? सोशल मीडिया पोस्ट ने उड़ाए कयासों के पर

रुक्मिणी ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट की — जो संभवतः उनकी वैनिटी वैन से ली गई है — और कैप्शन में लिखा, "टाइगर टाइगर बर्निंग ब्राइट..."

 

मुंबई । साउथ की उभरती हुई अदाकारा रुक्मिणी वसंथ ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और फैंस अटकलें लगाने में जुट गए हैं कि क्या उन्होंने एनटीआर जूनियर और नील नितिन मुकेश के अपकमिंग एक्शन प्रोजेक्ट को जॉइन कर लिया है?

दरअसल, रुक्मिणी ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट की — जो संभवतः उनकी वैनिटी वैन से ली गई है — और कैप्शन में लिखा, “टाइगर टाइगर बर्निंग ब्राइट…”
अब भले ही यह एक सामान्य सी पंक्ति लगे, लेकिन एनटीआर के फैंस ने इसे तुरंत पहचान लिया। ‘टाइगर’ एनटीआर जूनियर का एक आइकॉनिक टाइटल रहा है और उनके प्रशंसकों के लिए यह शब्द किसी सुराग से कम नहीं है।

पिछले कुछ हफ्तों से इंडस्ट्री में यह चर्चा थी कि रुक्मिणी वसंथ एनटीआर और नील नितिन मुकेश के साथ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में नजर आने वाली हैं। अब इस पोस्ट ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। फैंस का कहना है,
“अब तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट की भी ज़रूरत नहीं रही!”

हालांकि अभी तक प्रोडक्शन हाउस या फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के संकेत इंडस्ट्री में प्रचलित ‘टीज़र’ रणनीति का हिस्सा माने जाते हैं।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या रुक्मिणी वाकई इस बिग-बजट एक्शन प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं या यह सिर्फ एक ‘क्रिएटिव पोस्ट’ थी।
फिलहाल फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म की स्टार कास्ट पर से पर्दा उठेगा और रुक्मिणी वसंथ की भूमिका पर भी मुहर लगेगी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button