खेल

IND vs BAN: ईशान किशन की डबल सेंचुरी पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, कहा- ‘बिल्ली को कबूतरों के बीच…’

भारत (India) के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शनिवार को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ डबल सेंचुरी (Double Century) लगाते हुए धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी से सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। ईशान की बल्लेबाजी ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।

दिनेश कार्तिक का बयान (Dinesh Karthik’s statement)
भारतीय विकेट कीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा बयान दिया है। दिनेश कार्तिक ने कहा, कि पहले पांच ओवरों के बाद ईशान ने जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, उसे देखना शानदार था। ईशान ने जिस तरह के शॉट खेले, उन्होंने लगातार गेंदबाजों को निशाने पर लिया। 200 की स्ट्राइक रेट शानदार थी। उनका दोहरा शतक बनाना विशेष प्रयास है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। उनके 41 गेंदों पर आखिरी 100 रन बहुत कुछ कहते हैं। यही कौशल है। इसी वजह से उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इतनी अधिक कीमत पर चुना है।

उन्होंने आगे भारत के सलामी बल्लेबाजों को चेताते हुए कहा, कि कोई है जो डिलीवर करने जा रहा है। जब सलामी बल्लेबाजों की बात आती है, तो कई मायनों में यह ‘बिल्ली को कबूतरों के बीच खड़ा कर देता है।’ कार्तिक कहना चाहते थे, कि ईशान की पारी से कई सलामी बल्लेबाज मुश्किल में आ सकते है। जैसे ईशान किशन की दस्तक ने धवन के वनडे चयन को संकट में डाल दिया है। धवन पिछले मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।


Related Articles

Back to top button