गज़ब न्यूज़

75 साल का वर, 70 की वधू… अनाथ आश्रम में देखने को मिली अनोखी शादी

महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर में स्थित एक अनाथ आश्रम (Orphanage)  में 70 और 75 साल के बुज़ुर्गों द्वारा शादी रचाई गई। यह अनोखी शादी खूब चर्चा में है। शादी के बाद दोनों बुज़ुर्ग बहुत खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा, कि वे एक-दूसरे का सहारा बनकर रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शादी कर ली।

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले बाबूराव पाटील ने बुज़ुर्ग अनुसया को प्रपोज़ किया था और उससे शादी करने की बात भी कही थी।  लेकिन उस समय अनुसया ने शादी करने से इनकार कर दिया था। फिर इसके आठ दिन बाद वह शादी के लिए राज़ी हो गईं थी।

जब आश्रम के व्यवस्थापक बाबासाहेब पुजारी को दोनों बुजुर्गों की यह बात पता चली, तो उन्होंने कानून की प्रक्रिया द्वारा दोनों की जानकी आश्रम में हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से शादी करवा दी। वहां के लोगों ने कहा, कि बुढ़ापे में एक दूसरे का सहारा मिल गया है। वहीं, शादी के बाद दोनों ने कहा, कि उन्हें इस उम्र में जीवनसाथी मिला है और वह बेहद खुश है।

Related Articles

Back to top button