
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक देवर से शादी की जिद में दो भाभियां आपस में भिड़ गईं। हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। फिर क्या दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलते हैं। वायरल वीडियो बिहार के नालंदा का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार दोनों भाभियों ने अपने छोटे देवर से शादी जिद पकड़ ली थी। इसी पर दोनों के बीच यह बवाल शुरू हुआ।
दरअसल नालंदा के हिलसा के मलामा गांव के रहने वाले महेंद्र पासवान के तीन बेटे थे, जिनका नाम सुबोध, मैनेजर और हरेंद्र पासवान बताया जा रहा है। इनमें से दो बेटे सुबोध और मैनेजर पासवान की शादी हो चुकी है, हरेंद्र पढ़ाई-लिखाई के चलते कुंवारा था। कुछ समय पहले मैनेजर की मौत हो गई थी। ऐसे में परिजन और गांव वाले चाहते थे कि मैनेजर की विधवा से हरेंद्र की शादी करा दी जाए। यह विवाद तब पनपा जब दूसरी भाभी भी जायदाद के लालच में देवर से शादी पर अड़ गई। जब बात लाठी-डंडो तक बढ़ गई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
विधवा भाभी से हुई देवर की शादी
इस मामले पर थानाध्यक्ष गुलाम सरावर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और देवर की शादी विधवा भाभी से करा दी।
भाभी और देवर के इस हंगामे में कुछ लोगों को चोटें भी आई। जिन्हें तुरन्त नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। फिलहाल, इस मामले को सुलझा दिया गया है, लेकिन देवर के लिए दो भाभियों की ऐसी दीवानगी शायद ही पहले कभी किसी ने देखी होगी। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है।