Breaking newsदेशन्यूज़

महाकुंभ में लगी आग, टेंट में उठी लपटें, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगी है। इस बार हरिहरानंद के टेंट में आग लगी है। टेंट से ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, साथ ही महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का वीडियो भी काफी तीजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही, महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लगी है। टेंट में आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुंरत ही आग पर काबू पाया। मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

आपको बता डा की कुछ दिन पहले है महाकुम्भ मेला में सेक्टर 22 के भरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई थी। इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है

पुलिस ने बताया की मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने कहा कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई। हालांकि, अग्निशमनकर्मी आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

नहीं हुई कोई जनहानि

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने कहा था कि सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया। उन्होंने कहा था कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से दमकल की गाड़ियों को आने में दिक्कत हुई थी। हालांकि समय रहते आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई थी।

 

Related Articles

Back to top button