Delhi: सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- आप को दिए 60 करोड़ रुपए

पटियाला हाउस कोर्ट में (Patiala House Court) मंगलवार को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) को पेश किया गया। कोर्ट में उसने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए देने का दावा किया। कोर्ट में इस दौरान अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी मौजूद थीं।
सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक (Anant Malik) के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर द्वारा ये आरोप लगाया गया है, कि उन्होंने आप को 60 करोड़ रुपये दिए। एक उच्चस्तरीय समिति ने उनका बयान लिया। फिर समिति ने अपनी सिफारिशें देते हुए कहा, कि आरोप गंभीर हैं इसलिए जांच की जानी चाहिए।
लीना की कार जब्त करने का आदेश
अदालत (Court) ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) से जुड़ी 26 कारों को कब्जे में लेने की अनुमति दी है। वही दूसरी तरफ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने 23 दिसंबर से बहरीन की यात्रा करने की अनुमति के लिए एक आवेदन दायर किया है। अदालत ने 22 दिसंबर तक ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल है। जैकलीन पर यह आरोप है कि उन्होने सुकेश चंद्रशेखर से कार और घर समेत कई महंगे गिफ्ट लिए हैं। दिल्ली पुलिस और ईडी (ED) इस मामले की जांच कर रही है।