देशन्यूज़मनोरंजन

अक्षय कुमार की SKY FORCE बनी खुशियों की सौगात, जानें अन्य फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साल 2025 की शुरुआत हिंदी सिनेमा के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। नए साल का पहला महीना अब खत्म होना की कगार पर है। जनवरी मेंअलग-अलग भाषाओं में कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन कुछ को ही दर्शकों का प्यार मिल सका। अक्षय कुमार लंबे समय बाद स्काई फोर्स के जरिए बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा गेम चेंजर और डाकू महाराज भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहे हैं। वही दूसरी ओर कंगना रनौत की इमरजेंसी फ्लॉप हो चुकी है। चलिए जानते हैं कि गुरुवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

डाकू महाराज

डाकू महाराज साउथ के साथ अब हिंदी पट्टी में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म में उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और प्रज्ञा जायसवाल ने भी अहम भूमिका निभाई है। हिंदी दर्शकों के बीच यह फिल्म अपनी धाक जमाने में कामयाब रही है। वहीं, दक्षिण भारत में फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया है। 19वें दिन इस फिल्म ने 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 88.73 करोड़ रुपये हो गई है।

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार के लिए साल 2025 खुशियों की सौगात लेकर आया है। काफी अरसे के बाद उनकी किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित उनकी नई फिल्म को लोगों का खूब सारा प्यार मिल रहा है। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने भी अपना डेब्यू किया है। उनकी अदाकारी को भी खूब सराहा जा रहा है। सातवें दिन इस फिल्म ने पांच करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 99.1 करोड़ रुपये हो चुकी है।

गेम चेंजर

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है। फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया। शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने गुरुवार को महज 12 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 130.61 करोड़ हो गया है।

इमरजेंसी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी कुछ खास कमल नहीं कर पाई। हालांकि, दर्शकों ने इस फिल्म को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया है। 14वें दिन इस फिल्म ने महज 17 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.47 करोड़ रुपये हो गया है।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button