देशन्यूज़

आतंकी तहव्वुर राणा को लाया जा रहा भारत, सीधा भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। एनआईए की 7 सदस्यीय टीम आतंकी राणा को अमेरिका से दिल्ली लेकर आ रही है। दिल्ली में उसे एनआईए कोर्ट में पेश करने के बाद तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।

तहव्वुर राणा को सीधा भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

बता दें कि मुंबई में हुई दर्दनाक 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आखिरकार भारत लाया जा रहा है। यहां लाकर सबसे पहले उसका मेडिकाल टेस्ट होगा। इसके बाद एनआईए की स्पेशल टीम राणा को विशेष कोर्ट में पेश करेगी। पेशी के बाद आतंकी राणा को सीधे तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा। तिहाड़ में भी तहव्वुर राणा (64) के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उसे हाई सिक्योरिटी वाले वार्ड में रखा जाएगा।

आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाने में करनी पड़ी काफी मशक्कत

आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। अमेरिकी अदालत ने भारत में उसके प्रत्यर्पण को रोकने की उसकी याचिका को खारिज कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी वह आखिरी समय तक अपने प्रत्यर्पण को टालने में लगा रहा। उसने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही मिली। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया था कि राणा को भारत प्रत्यर्पित करना ही होगा।

आतंकी राणा का कनाडा से भी कनेक्शन

पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तेयाबा के लिए काम करने वाला आतंकी तहव्वुर राणा का कनाडा से भी कनेक्शन है। राणा कनाडा का नागरिक है। उसने मुंबई हमलों को दूसरे मास्टरमाइंड डेविड कोलमन हेडली के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

 

 

 

Related Articles

Back to top button