आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 2 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कांफ्रेंस

दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने वाले है। ये चुनाव किस तारीख को होंगे उसकी घोषणा आज दोपहर 2 बजे कर दी जाएगी। चुनाव आयोग 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान करेगा। इस दौरान दिल्लीवासियों को ये पता चल जाएगा की चुनाव किस तारीख को होंगे, कितने फेज में होंगे और आचार संहिता कब से लागू होगी।
संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते के आसपास चुनाव हो सकते है। साथ ही दिल्ली चुनाव एक ही चरण में होने कि भी उम्मीद है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कि देखरेख में ये आखरी चुनाव हो सकते है क्योंकि 18 फरवरी को वह सेवानिवृत्त होने वाले है।
कब लागू होगी आचार संहिता ?
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव की घोषणा से चुनाव की तारीख के बीच 30 दिन का अंतर होता है। माना जा रहा है कि 8-9 फरवरी को चुनाव करवाए जा सकते हैं।
चुनावी रण में सियासी घमासान
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की नज़र हैट्रिक पर है। उसने 2015 में 67 सीटों पर और 2020 में 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। हैट्रिक लगाने के लिए आप भी पूरी कोशिश कर रही है। कुछ दिनों पहले ही केजरीवाल ने जनता को लुभाने के लिए कई बड़ी स्कीम निकाली है। वहीँ बीजेपी पिछले 2 विधानसभा चुनावों में 10 सीट भी नहीं जीत पाई थी। पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी ने भी दिल्ली में दो बड़ी रैलियां की हैं और दिल्लीवालों को बड़ी सौगात दी है। इससे समझा जा सकता है कि बीजेपी दिल्ली की गद्दी पर विराजने की पूरी तैयारी में लगी हुई है। बता दें कि पिछले 27 सालों से बीजेपी दिल्ली में सरकार नहीं बना पाई।
त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला
दिल्ली में ये चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय है। आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप साथ में लड़े थे, लेकिन विधानसभा चुनाव दोनों ने अलग-अलग लड़ने की ठानी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली सीट से लड़ रहे हैं। उनकी टक्कर बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। अब तक केजरीवाल इसी सीट से दिल्ली विधानसभा पहुंचते रहे हैं। मन जा रहा है कि नई दिल्ली सीट वीआईपी सीट है। क्योंकि यहां पर बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल को टक्कर देने के लिए अपने स्टार नेताओं को उतारा है। ऐसे में ये लड़ाई और भी रोमांचक हो गई है।
वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला दक्षिण दिल्ली के पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है।