देश

अयोध्या राम मंदिर परिसर में SSF जवान की गोली लगने से मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

अयोध्या राम मंदिर का निर्माण जबसे हुआ है तबसे श्रद्धालुओं की ख़ुशी थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन इसी बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए SSF जवानों मे से एक जवान की गंभीर परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिसर में किसी जवान को गोली लगने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले मार्च में भी PAC के एक प्लाटून कमांडर को संदिग्ध हालात में गोली लगी थी ,और एक बार फिर से अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गोली चलने की घटना सामने आई है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक SSF जवान की गंभीर परिस्थितियों में मौत हो गई है. राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात जवान को बुधवार सुबह 5.25 बजे अचानक गोली लग गई.

हादसा कैसे हुआ ?
राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात जवान को बुधवार सुबह 5.25 बजे अचानक से गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई . साथी जवानों ने तुरंत घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उस घायल जवान को मृत घोषित कर दिया. गोली लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

राम जन्म भूमि परिसर में गोली लगने से मरने वाला जवान अंबेडकर नगर जिले का रहने वाले थे। उनका नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया गया है. अधिकारियों ने उनके परिवार को घटना की सूचना दे दी है. आपको बता दें कि SSF का गठन खासतौर पर राम मंदिर की सुरक्षा के लिए ही किया गया है.

एक जवान को मार्च मे भी लगी थी गोली
अयोध्या राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में किसी किसी जवान को गोली लगने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले मार्च के आखिर मे भी एक PAC प्लाटून कमांडर संदिग्ध में गोली लगी थी. उनका नाम राम प्रसाद था। अमेठी निवासी 53 वर्षीय राम प्रसाद को पहले अस्पताल और वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.

Related Articles

Back to top button